चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ का पूरे सैन्य सम्मान के साथ शुक्रवार को चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ की पत्नी आरती सिंह भी वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं।
स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ (31) का पार्थिव शरीर गुरुवार को विमान से चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन लाया गया था। शुक्रवार को उनकी पार्थिव देह को वायुसेना के वाहन से सेक्टर-44 स्थित उनके आवास से श्मशान घाट लाया गया।
सिद्धार्थ के पिता ने मुखाग्नि दी, जबकि पत्नी आरती ने वर्दी पहनकर (तिरंगा हाथ में थामे हुए) अपने पति को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मौजूद वायुसेना के अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सिद्धार्थ वशिष्ठ और उनके परिवार की पिछली तीन पीढ़ियों ने सशस्त्र बलों के लिए सेवाएं दी हैं। सिद्धार्थ वर्ष 2010 में वायुसेना से जुड़े थे। उन्होंने केरल में आई भीषण बाढ़ के दौरान सराहनीय भूमिका निभाई थी।