Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी

कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी
, शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (23:52 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ी 25 और शब्बीर शाह की 4 संपत्तियों तथा आतंकवादी संगठनों से जुड़े अन्य दर्जनों लोगों की अचल संपत्तियों को जल्द ही जांच एजेंसियों द्वारा जब्त किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
 
यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में स्थित अलगाववादी या आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान का हिस्सा होगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों ने इस संबंध में आंकड़े जुटाए हैं और कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी गतिविधियां या पत्थर फेंकने की मशीनरी चलाने वाले व्यक्तियों अथवा समूहों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाफिज सईद और उसके करीबियों से जुड़ी 25 संपत्तियों की पहचान की है और उन्हें धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जब्त किया जाएगा। ऐसी ही कार्रवाई जम्मू-कश्मीर स्थित अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ भी की जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 12 : वॉर्नर का खुलासा, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ग्रुप चैट पर मिलते थे संदेश