Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

JNU हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर #JNUViolence और #SOSJNU ट्रेंड में, यूजर्स की कड़ी प्रतिक्रिया

Webdunia
सोमवार, 6 जनवरी 2020 (01:12 IST)
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को अचानक चेहरे पर नकाब पहनकर आए करीब 50 लोगों ने हिंसा का जो तांडव मचाया, उसने पूरे राजनैतिक गलियारे में हडकंप मचा दिया। सोशल मीडिया पर #JNUViolence और #SOSJNU ट्रेंड में आ गया। यूजर्स ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।
 
जेएनयू में फीस बढ़ाए जाने के विरोध को लेकर पिछले 3 जनवरी से चल रहे आंदोलन ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया, जिसमें गुंडों ने कैंपस के भीतर जमकर उत्पात मचाया। लड़कियों के हॉस्टल में उन्हें पीटा। देर रात तक 18 छात्रों का एम्स के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हिंसा पर जमकर प्रतिक्रिया दीं।
 
जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के खिलाफ इन्होंने जंग छेड़ रखी है।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जबसे अमित शाह देश के गृहमंत्री बने हैं, देश की राजधानी दिल्ली गुंडागर्दी, हिंसा और अपराध का अड्डा बन गई है। कभी वकीलों पर हमला कभी छात्रों पर हमला। इस गृहमंत्री को अपने पद पर रहने का हक नहीं है। अमित इस्तीफा दो।
 
जेएनयू स्नातक बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक वीडियो संदेश ट्वीट कर हिंसा को रोकने का आह्वान किया। "तत्काल अपील !!!! सभी दिल्लीवासियों के लिए पीएलएस बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू परिसर के मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। सरकार पर दबाव बनाने के लिए। & #DelhiPolice, जेएनयू परिसर में कथित ABVP नकाबपोश गुंडों द्वारा भगदड़ को रोकने के लिए। PLS दिल्ली में हर किसी को पीएलएस साझा करें! 5 जनवरी को रात 9 बजे।”
 
एक अन्य ट्‍विटर उपयोगकर्ता ने हैशटैग #SOSJNU का उपयोग करते हुए ट्वीट किया, व्हाट्सएप पर एक वार्तालाप का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए कहा कि उसके 'दोस्त के दोस्त को जेएनयू मुख्य द्वार के बाहर गुंडों द्वारा पीटा गया है।
एक अन्य ट्वीट में हैशटैग #JNUattack का इस्तेमाल करते हुए लोगों से मुंबई में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।

जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन ने एक तोड़फोड़ किए गए हॉस्टल के कमरे की तस्वीरें भी ट्वीट कीं। एक अन्य ट्वीट में हैशटैग #JNUattack का इस्तेमाल करते हुए लोगों से मुंबई में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।

एक रिसर्च स्कॉलर आदिल हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि उनकी बहन जेएनयू में उनके हॉस्टल के अंदर थी, उन्होंने कहा, 'डर लगता है। हम सब डर गए हैं।'

मुंबई में विरोध प्रदर्शन : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के विरोध में विभिन्न कॉलेजों के छात्र गेटवे ऑफ इंडिया के बाहर इकट्ठा हुए। इनमें से कईयों के हाथों में कैंडल भी था। इनके साथ विरोध प्रदर्शन में कई कॉलेजों के प्रोफेसर भी शामिल हुए।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सरकार ने 2 रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानिए किन राज्‍यों को होगा फायदा, कितनी है लागत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, संपत्ति ध्वस्तीकरण से प्रभावित लोग कर सकते हैं अदालत का रुख

આગળનો લેખ
Show comments