Delhi news in hindi : केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन 13 नवंबर से लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात से प्रदूषण की स्थिति में सुधार हो रहा है। स्थिति बिगड़ी तो फिर इस पर विचार करेंगे।
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को प्रदूषण से राहत मिल गई। कई स्थानों पर AQI 100 से भी नीचे चला गया। दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में भी हुई बारिश से NCR में भी लोगों ने चैन की सांस ली।
उल्लेखनीय है किे दिल्ली में जहरीली हवा के कहर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 13 नवंबर से ऑड ईवन लागू करने का फैसला किया था। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इस महीने क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की भी योजना बना रही थी।
क्या है ऑड ईवन स्कीम : आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने को लेकर समय-समय पर ऑड-ईवन स्कीम लागू करती रही है। इसमें एक दिन सम (Even) नंबर के वाहन चलाने का प्रावधान है, जबकि दूसरे दिन विषम नंबर (ODD) की गाड़ियों से चलने की अनुमति है।