Delhi Rain : दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को प्रदूषण से राहत मिल गई। जहरीली हवा के कहर से परेशान दिल्ली में हुई बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ।
बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी का प्रदूषण धूल गया और आसमान साफ हो गया। बारिश के बाद पंजाबी बाग समेत कई स्थानों पर AQI 100 से भी कम रह गया। दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में भी आज बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, बूंदाबांदी के बाद 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में ठंडी हवाएं चलेंगी। इनकी गति 5 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। आज दिन में भी यहां बारिश की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि जहरीली हवा से परेशान दिल्ली में प्रदूषण से राहत के लिए सरकार ने कई कदम उठाए थे। ये सभी कदम प्रदूषण रोकने में नाकाफी साबित हो रहे थे। इसके बाद दिल्ली सरकार यहां कृषिम बारिश की भी तैयारी कर रही थी।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इस महीने क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है।