Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पूर्व सेनाध्यक्ष कपूर ने कहा, मणिशंकर के घर हुई थी पाक उच्चायुक्त के साथ बैठक

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (12:52 IST)
नई दिल्ली। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने दावा किया है कि कांग्रेस से निलंबित वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और उच्चायुक्त अब्दुल बासित की मौजूदगी में एक बैठक हुई थी और वह खुद इसमें मौजूद थे।
 
एक अंग्रेजी दैनिक अखबार के अनुसार जनरल कपूर ने उससे बातचीत में दावा किया कि हां, मैं इस बैठक का हिस्सा था। इस बैठक में भारत-पाकिस्तान संबंधों के अलावा अन्य किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। बीबीसी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार प्रेमशंकर झा उससे कहा कि वह भी अय्यर के घर पर हुई इस बैठक में शामिल थे। झा ने भी दावा किया है कि इस बातचीत में गुजरात या अहमद पटेल का जिक्र नहीं हुआ है।
 
झा के मुताबिक, यह एक निजी मुलाकात थी। कसूरी साहब और मणिशंकर अय्यर पुराने दोस्त हैं। इस बैठक में भारत-पाक रिश्तों को कैसे बेहतर किया जाए, इस पर बात हुई थी।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अय्यर के घर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में गुजरात चुनाव के दौरान पाकिस्तानी उच्चायुक्त, वहां के पूर्व विदेश मंत्री के साथ हुई कथित गुप्त बैठक पर सवाल उठाते हुए रविवार कहा था कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि इसका मकसद क्या था।
 
मोदी ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक अरशद रफीक ने यह भी कहा था कि गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों को समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना का इतना बडा सेवानिवृत्त अधिकारी गुजरात चुनाव में क्यों सिर घुसा रहा है। 
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर कहा था कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर प्रधानमंत्री बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मोदी जी चिंतित, हताश और गुस्से में हैं। ऐसे बयान में कोई सच्चाई या तथ्य नहीं है और यह झूठ पर आधारित है। ऐसा व्यवहार प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

આગળનો લેખ
Show comments