Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

फिर किसान आंदोलन की आहट, 15 अगस्त पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (19:17 IST)
Tractor march across country on 15th August: एक बार फिर किसान आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी है। किसान आगामी 15 अगस्त को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, किसान आंदोलन के दौरान जिम्मेदारी निभाने वाले 3 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के फैसले पर किसान भड़क गए हैं। किसानों ने इस फैसले को गलत बताया है। 
 
एमएसपी समेत अन्य मुद्दों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। फिलहाल किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर अड़े हैं, लेकिन जैसे यह बॉर्डर खुलेगा किसान दिल्ली कूच की योजना बना रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी बॉर्डर को खोलने के निर्देश दिए हैं। ALSO READ: Farmer Protest : किसान आंदोलन में महिला किसानों ने संभाला मंच, रेल रोको प्रदर्शन में भी होंगी शामिल

क्या कहा पंढेर ने : किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने के लिए फिर से मार्च शुरू किया जाएगा। पूरे देश में 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भी शंभू और खनौरी बॉर्डर को खोला जाएगा, किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। ALSO READ: मोदी सरकार का पहला फैसला, किसान सम्मान निधि की किस्त जारी, 9.3 करोड़ किसानों को होगा फायदा
 
पंढेर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 31 अगस्त को रैली की जाएगी। अत: सभी किसान बॉर्डर पर पहुंचें। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को UP संबल में और हरियाणा में महारैली होगी। 22 सितंबर को पीपली में बड़ी रैली करेंगे। किसान नेता पंढेर ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू की जमानत हो गई है। वह किसानों का कातिल है। हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। ALSO READ: मप्र में जमीन हड़पने के विरोध में कलेक्टर कार्यालय में लोट लगाने लगा किसान (देखें वीडियो)
 
पुलिस अधिकारियों को सम्मान पर बवाल : सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा सरकार उन पुलिस अधिकारियों का सम्मान करने जा रही है, जिन्होंने किसानों पर जुल्म किए। एक अन्य किसान नेता ने कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर गोलियां चलाई गईं। एक किसान शहीद हुआ, कुछ की आखों की रोशनी चली गई। सम्मान के लिए दो एसएसपी और एक आईजी को चुना गया है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि विरोध में हम भाजपा के पुतले जलाएंगे। हर जिले में मार्च निकालेंगे।

किसान मजदूर मोर्चा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि सरकार गोली चलाने वालों को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ा रही है ताकि आगे भी बिना कहे मेडल के लिए गोली चले। एक अन्य पोस्ट में मोर्चा ने कहा कि हर जुल्म याद रखा जाएगा। जनरल डायर के बाद BJP और RSS की पुलिस के जुल्मों को सदा याद रखा जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर के नाम रोशन किया

CJI चंद्रचूड़ बोले- वकीलों को युवाओं को उचित वेतन देना सीखना चाहिए

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

આગળનો લેખ
Show comments