नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के चलते जून में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव टाल दिए हैं।
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को मतदान तिथि तय की थी, लेकिन बाद में इसे अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया। अगली तारीख की घोषणा कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा बाद में की जाएगी। इससे पहले अध्यक्ष पद का चुनाव कराए जाने के संकेत दिए थे। पार्टी महासचिव वेणु गोपाल ने चुनाव तारीख की घोषणा भी कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद वर्तमान में श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई है। माना जा रहा था कि जून में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा, लेकिन अब अगली घोषणा के बाद ही चुनाव की तारीख तय हो पाएगी।