Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बंगाल में महिलाओं को मिल रही हैं दुष्कर्म की धमकियां : महिला आयोग

बंगाल में महिलाओं को मिल रही हैं दुष्कर्म की धमकियां : महिला आयोग
, शुक्रवार, 7 मई 2021 (21:38 IST)
नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने पहुंची आयोग की एक टीम ने यह पाया है कि कई महिलाओं को बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं तथा वे अपनी बच्चियों को राज्य के बाहर भेजना चाहती हैं, क्योंकि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।

उन्होंने एक बयान में यह भी कहा कि पीड़िता डर की वजह से अपनी शिकायतें नहीं कह पा रही हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद राज्य में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में महिलाओं की पिटाई के वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसकी एक टीम मामले की जांच के लिए राज्य का दौरा करेगी।
ALSO READ: केन्द्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर बंगाल में हमला, शीशे तोड़े (वीडियो)
महिला आयोग की प्रमुख ने कहा, आयोग की टीम कई ऐसी पीड़िताओं के बारे में पता कर रही है, जिन्होंने हिंसा के कारण अपना घर छोड़ दिया और आश्रय गृह में रह रही हैं। टीम को सूचित किया गया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा महिलाओं की पिटाई की गई तथा उनके घरों को आग लगा दी गई।

उन्होंने बताया कि महिलाएं जिन आश्रय गृहों में रह रही हैं, वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है तथा इनका कहना है कि उन्हें चिकित्सा और खाने-पीने की उचित सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona का एक खतरनाक दुष्प्रभाव यह भी है, न करें नजरअंदाज...