Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हीरा व्यापारी ने कर्मचारियों को दिया ईमानदारी का तोहफा, दी एक करोड़ की मर्सिडीज

हीरा व्यापारी ने कर्मचारियों को दिया ईमानदारी का तोहफा, दी एक करोड़ की मर्सिडीज
, शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (10:32 IST)
गुजरात के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को करोड़ों का तोहफा दिया है। सावजी ढोलकिया ने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी पर खुश होकर अपने तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज बेंज कारें गिफ्ट की हैं।


हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन ढोलकिया इस बार अपने तीन कर्मचारियों को (जिन्होंने नौकरी के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं) मर्सिडीज बेंज दी है। इन कर्मचारियों को कार की चाबियां गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीं।

एक करोड़ रुपए की जीएल फॉर्मेटिक मॉडल वाली कारें बतौर सरप्राइज गिफ्ट दी गई हैं। निलेश जाड़ा (40), मुकेश चांदपारा (38) और महेश चांदपारा (43) शुरुआती दौर में कंपनी में शामिल हुए थे और प्रबंधन समेत कई विभागों की देखभाल कर चुके हैं। यह उपहार इन तीनों को दिया जाना है।
webdunia

ढोलकिया ने बताया कि 'ये तीनों जब कंपनी में आए थे तो इनकी उम्र करीब 13 से 15 वर्ष की थी। इन्होंने सीखने की शुरुआत डायमंड कटिंग और उसे पॉलिश करने से की थी। अब ये अपने काम में महारथी ही नहीं, बल्कि बहुत वरिष्ठ भी हैं और हमारी कंपनी के भरोसेमंद लोगों में से हैं।

कार मिलने पर क्या बोले कर्मचारी : मर्सीडीज की चाबियां मिलने के बाद कर्मचारी निलेश जाड़ा ने कहा कि 'यह उपहार इस बात का सर्टिफिकेट है कि मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं। जब आप अपना काम ईमानदारी और शिद्दत के साथ करते हैं तो आपको एक बेहतर परिणाम मिलता है और यह इस बात का उदाहरण है। फिलहाल इनोवा से चलने वाले जाड़ा ने कहा कि मेरे मालिक देने पर यकीन करते हैं न कि कुछ पाने में।

दीपावली पर बोनस में दिए थे फ्लैट्‍स और कार : सावजी ढोलकिया उस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2014 में दिवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे। उन्‍होंने 2016 में दिवाली से पहले कर्मचारियों में 1260 कारें और 400 फ्लैट बांटे थे। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स में करीब 5500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर छह हजार करोड़ रुपए का है।
चित्र सौजन्‍य : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

फेसबुक के खातों में सेंध, क्या आपको बदलना पड़ेगा खाते का पासवर्ड, क्या बोले जुकरबर्ग