Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टीम इंडिया ने देश को दिया गणेश विसर्जन का तोहफा, पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा

टीम इंडिया ने देश को दिया गणेश विसर्जन का तोहफा, पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा
, रविवार, 23 सितम्बर 2018 (23:59 IST)
दुबई। कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक (110) और शिखर धवन के सैकड़े (114) की जांबाज पारियों की बदौलत भारत ने एशिया कप सुपर 4 के एकतरफा मैच में आज परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 9 विकेट से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पहले 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रनों पर सीमित कर दिया और फिर बल्लेबाजों ने जौहर दिखाते हुए टीम को 39.3 ओवर में 1 विकेट पर 238 रन बना डाले। इस तरह टीम इंडिया ने गणेश विसर्जन के दिन देशवासियों को जीत का हसीन तोहफा दिया।


भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा
39.3 ओवर में भारत ने जीत के लिए 238 रन 1 विकेट पर बना डाले
कप्तान रोहित शर्मा 111 और अंबाती रायुडू 12 रन पर नाबाद रहे
भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के धुर्रे बिखेरे
भारत 25 सितम्बर को अफगानिस्तान से खेलेगा
6 छक्के और 24 चौके भारतीय बल्लेबाजों ने लगा 
शिखर धवन ने अकेले 16 चौके जड़े और 100 गेंदों पर 114 रन बनाए

36 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 221 रन
जीत के लिए भारत को 14 ओवरों में 17 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा 101 और अंबाती रायुडू 5 रन पर नाबाद
आज रोहित ने वनडे का 19वां शतक लगाया
अंबाती रायुडू का आज 33वां जन्मदिन भी है

शिखर धवन रन आउट...भारत का पहला विकेट गिरा...
शिखर धवन 114 रनों पर रन आउट
33.3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 210 रन
भारत को जीत के लिए 28 रनों की दरकार
पाकिस्तान के खिलाफ 210 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी पहले विकेट के लिए 
 
एशिया कप में शिखर धवन का दूसरा शतक
33 ओवर में भारत का स्कोर 208/0 
भारत को जीत के लिए केवल 30 रन की दरकार
शिखर शवन के करियर का 15 वां शतक
रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे
शिखर धवन 113 और रोहित शर्मा 94 रन नाबाद
पाकिस्तान ने‍ खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड भागीदारी
webdunia
20 ओवर में भारत का स्कोर 107/0 
शिखर धवन 62 और रोहित शर्मा 44 रन पर नाबाद
शिखर धवन का शानदार नाबाद अर्द्धशतक
18 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 91 रन
शिखर धवन 50 और रोहित शर्मा 40 रन पर नाबाद

16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 75/0
शिखर धवन 44 और रोहित शर्मा 30 रन पर नाबाद
12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 62/0
शिखर धवन 40 और रोहित शर्मा 21 रन पर नाबाद
 
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 53/0
शिखर धवन 34 और रोहित शर्मा 18 रन पर नाबाद
 
8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 43/0
शिखर धवन 25 और रोहित शर्मा 18 रन पर नाबाद
6 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 29/0
शिखर धवन 15 और रोहित शर्मा 14 रन पर नाबाद
इमामुल हक ने अफरीदी की गेंद पर रोहित का आसान कैच टपकाया
कैच छूटने से शाहीन अफरीदी बहुत झल्लाए 
 
4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 18/0
शिखर धवन 15 और रोहित शर्मा 3 रन पर नाबाद
 
2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 7/0
शिखर धवन 4 और रोहित शर्मा 3 रन पर नाबाद
 
जीत का लक्ष्य (238) लेकर उतरी भारत की सलामी जोड़ी
कप्तान रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन मैदान में 
 
भारत को जीत के लिए मिला 238 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने 50 ओवर में बनाए 7 विकेट खोकर 237 रन
मोहम्मद नवाज 15 और हसन अली 2 रन पर नाबाद रहे
 
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा...
बुमराह की इन कटर गेंद पर शादाब (10) बोल्ड
49.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 234/7

पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, आसिफ अली आउट..
युजवेंद्र चहल की गेंद आसिफ के डंडे बिखरे
आसिफ 30 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
44.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 211/6 
एक दिवसीय क्रिकेट में चहल के 50 विकेट पूरे
 
पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, शोएब मलिक आउट...
बुमराह की गेंद पर मलिक का कैच धोनी ने लपका
शोएब मलिक ने 90 गेंदों पर बनाए 78 रन 
43.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 203/5 
webdunia
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा... सरफराज अहमद आउट
कप्तान सरफराज का शिकार कुलदीप यादव ने किया
44 रन बनाने वाले सरफराज का कैच रोहित शर्मा ने लपका
38.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 165/4 
शोएब मलिक और सरफराज के बीच 107 रनों की साझेदारी
 
38 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 160/4 
शोएब मलिक 62 और सरफराज 42 रन बनाकर नाबाद
शोएब मलिक का शानदार अर्द्धशतक 
35 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 141/3
शोएब मलिक 50 और सरफराज 33 रन बनाकर क्रीज में 
 
33 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 134/3
शोएब मलिक 47 और सरफराज 31 रन पर नाबाद
 
30 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 116/3
शोएब मलिक 37 और सरफराज 23 रन पर नाबाद
विकेट से भारतीय गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है
 
27 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 99/3
शोएब मलिक 24 और सरफराज 19 रन पर नाबाद
शोएब मलिक सावधानी से पाक स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं
webdunia
25 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 92/3
शोएब मलिक 21 और सरफराज 15 रन पर नाबाद
 
23 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 83/3
शोएब मलिक 14 और सरफराज 13 रन पर नाबाद
 
21 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 75/3
शोएब मलिक 11 और सरफराज 8 रन पर नाबाद
 
19 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 65/3
सरफराज 5 और शोएब मलिक 4 रन पर नाबाद
 
17 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 60/3
सरफराज 3 और शोएब मलिक 1 रन पर नाबाद
 
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा...बाबर आजम आउट
पाकिस्तान मुश्किल स्थिति में फंसा
बाबर आजम 9 रन बनाकर रनआउट हो गए
रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर रनआउट हुए बाबर आजम
15.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 58/3  

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा...जमान आउट
कुलदीप यादव की गेंद पर जमान विकेट पर फिसल गए
गेंद स्टंप पर थी, लिहाजा अंपायर ने पगबाधा आउट दिया
फखर जमान 31 रन बनाकर चलते बने
14.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 55/2  
 
12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/1
फखर जमान 16 और बाबर आजम 4 रन पर नाबाद 
 
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/1
फखर जमान 12 और बाबर आजम 1 रन पर नाबाद 

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा...
इमामुल हक आउट होकर पैवेलियन लौटे
चहल ने इमामुल (10) को पगबाधा आउट किया
भारत ने रिव्यू मांगा और तीसरे अंपायर ने हक को चलता किया
8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/1
फखर जमान 9 रन पर और बाबर आजम 0 पर नाबाद 

6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 20/0
इमामुल हक 10 और फखर जमान 5 रन पर नाबाद 
 
5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 15/0
फखर जमान 4 और इमामुल हक 6 रन पर नाबाद 
 
4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 12/0
इमामुल हक 6 और फखर जमान 1 रन पर नाबाद 
 
2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7/0
जसप्रीत बुमराह ने मैडन ओवर डाला 
फखर जमान 1 और इमामुल हक 1रन पर नाबाद 
 
1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7/0
फखर जमान 1 और इमामुल हक 1 रन पर नाबाद 
 
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत 
सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमामुल हक मैदान पर
भारत की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भुवनेश्वर ने की
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
मैच में पाकिस्तान टीम ने किए परिवर्तन 
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और शादाब खान की वापसी 
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विजय हजारे ट्रॉफी : हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर को 3 विकेट से हराया