भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान भद्रक जिले के चांदबाली में सबसे अधिक 158.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र में 156 मिमी बारिश हुई। भद्रक जिले के बासुदेवपुर, बालासोर जिले के औपाड़ा और केंद्रपाड़ा जिले के मरसाघई और राजनगर में इस दौरान 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई।
पिछले 24 घंटों के दौरान केन्द्रपाड़ा जिले में 85.9 मिमी बारिश हुई जबकि भद्रक जिले में 67.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान बालासोर, जाजपुर और मयूरभंज जिलों में क्रमशः 52.6 मिमी, 38.9 मिमी और 35 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार सुबह तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है तथा भद्रक, बालासोर, क्योंझर और मयूरभंज जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस अवधि के लिए केंद्रपाड़ा, कटक, जाजपुर और ढेंकनाल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़ और अंगुल जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
चक्रवात दाना आधी रात के आसपास धामरा और भीतरकनिका के बीच समुद्र तट से टकराया और यह प्रक्रिया शुक्रवार सुबह तक जारी रही। हालांकि, 110 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ आया यह चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है। अगले कुछ घंटों में इसके और कमजोर पड़ने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta