Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

cyclone dana live : दाना ने छोड़े तबाही के निशान, शुरू हुआ भुवनेश्वर एयरपोर्ट

cyclone

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (09:09 IST)
cyclone dana live updates : चक्रवाती तूफान दाना के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया जारी है। ओडिशा और बंगाल में तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण धामरा, भद्रक में तबाही देखने को मिली। पल पल की जानकारी।

मौसम विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है। आज तड़के 05.30 बजे यह ओडिशा के धामरा से लगभग 20 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और भितरकनिका के हबलीखाटी नेचर कैंप से 40 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित था। चक्रवात आगमन की प्रक्रिया जारी है और चक्रवात का पिछला क्षेत्र भूमि में प्रवेश कर रहा है। यह प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी। यह उत्तर ओडिशा में लगभग पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और आज, 25 अक्टूबर की दोपहर तक धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में कमजोर होने की संभावना है।

-चक्रवाती तूफान 'दाना' के आगमन के कारण बांसडा में भारी तबाही हुई। चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद है, जहां सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर भी जारी है।
-ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश, भद्रक में कई स्थानों पर गिरे पेड़ और बिजली के खंभे। 
 

-कोलकाता हवाई अड्डे ने चक्रवात दाना को लेकर सुबह 9 बजे तक उड़ानों का परिचालन स्थगित किया। टर्मिनल भवन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों को सील कर दिया गया है। परिचालन स्थगित रहने के दौरान कुल 309 उड़ानें प्रभावित होंगी। 
-25 अक्टूबर की दोपहर तक दाना 'गंभीर' श्रेणी से हटकर धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में बदलकर कमजोर होगा, इसकी पूरी संभावना है।
-चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा में करीब 10,00,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। ये विस्थापित 6,008 चक्रवात आश्रय स्थलों में रह रहे हैं, जहां उन्हें भोजन, दवा, पानी और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। बंगाल में भी 3.5 लाख लोगों ने सुरक्षित स्थानों की शरण ली। 

-तूफान के मद्देनजर ओडिशा, बंगाल, बिहार और झारखंड में स्कूल बंद।  
-भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें सुबह 8 बजे से शुरू होंगी।

भुवनेश्वर में मौसम सामान्य होने के बाद आज सुबह 8 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन बहाल हो गया। चक्रवात दाना के मद्देनजर 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था। चक्रवात आधी रात के करीब धामरा और भीतरकनिका के बीच पहुंचा था।
 
हवाई अड्डा निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने शुक्रवार सुबह 9 बजे तक उड़ान परिचालन स्थगित करने का फैसला किया था, लेकिन मौसम सामान्य होने पर परिचालन सुबह 8 बजे ही शुरू कर दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश