Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अरविन्द केजरीवाल का सवाल, घोटाला हुआ तो पैसा कहां है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- मेरा तन, मन और धन देश के लिए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (12:37 IST)
  • केजरीवाल बोले- ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी ताकत
  • जो भाजपा में नहीं जाता, जेल जाता है
  • ईडी और सीबीआई का हो रहा है इस्तेमाल 
Arvind Kejriwal on ED notice: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं है। ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर भाजपा मुझे जेल भेजना चाहती है। मेरी हर सांस, मेरा तन, मन, धन, खून की हर बूंद देश के लिए है। 
 
उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है। यदि घोटाला हुआ होता केन्द्रीय एजेंसियों को पैसा मिलता। कहीं से भी लेन-देन का एक भी पैसा नहीं मिला। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ईडी और सीबीआई के माध्यम से विपक्षी पार्टियों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। 
 
ईडी के समन पर केजरीवाल ने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव से पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है, पहले क्यों नहीं बुलाया गया। पहले भी जब सीबीआई ने मुझे बुलाया था, तो मैं गया था। दरअसल, इनका मकसद जांच करना नहीं बल्कि किसी भी तरह मुझे लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने से रोकना है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। 
<

CBI ने मुझे 8 महीने पहले बुलाया था, मैं गया था। Lok Sabha चुनाव से ठीक 2 महीने पहले मुझे बुला रहे हैं।

BJP का मकसद जांच पूछताछ करना नहीं, मुझे Lok Sabha चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।

पूछताछ के बहाने केजरीवाल को बुला लो, फिर गिरफ्तार कर लो, ताकि मैं प्रचार ना कर पाऊं।

— CM… pic.twitter.com/bK1JqCHzaB

— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2024 >
जो भाजपा में नहीं गए, वो जेल गए : उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि वे भाजपा में नहीं गए। विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जो इनकी पार्टी में नहीं जाता उसे जेल भेज दिया जाता है। भाजपा में शामिल होते ही उनके भ्रष्टाचार के सारे केस खत्म हो जाते हैं। ईडी, सीबीआई के माध्यम से पार्टियों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने ईडी के नोटिस का जवाब नहीं दिया है। उन्हें 30 अक्टूबर 2023, 18 नवंबर, 2023 और 22 दिसंबर, 2023 को ईडी के नोटिस मिल चुके हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने ट्‍वीट कर कहा था- हमें पुख़्ता सूत्रों से पता चला था कि अरविन्द केजरीवाल जी के घर Raid होने वाली है और वो Arrest होने वाले हैं। इसकी Chronology समझिए- मनीष सिसोदिया जी और संजय सिंह जी की गिरफ़्तारी से पहले ही बीजेपी नेताओं ने कह दिया था कि वो गिरफ़्तार होंगे। अब बीजेपी नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल जी भी गिरफ़्तार होंगे। गिरफ़्तारी के Warrant BJP के दफ़्तर से निकलते हैं।
 
क्या कहा संजय राउत ने : केजरीवाल मामले में शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि INDIA गठबंधन के प्रमुख नेताओं पर इस तरह का दबाव चल रहा है। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इसी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। केजरीवाल को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन अगर ये दोनों नेता कल सुबह प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर कहेंगे कि मैं भाजपा में आ रहा हूं तो पूरा मामला ठंडा हो जाएगा।
Edited by: Vrijendar Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

जंग शुरू होने के बाद तेजी से घटी यूक्रेन की आबादी

LAC पर गश्त समझौता, चीन के साथ संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

આગળનો લેખ
Show comments