Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Excise Scam: आबकारी घोटाले को लेकर ED ने मारे दिल्ली में कई स्थानों पर छापे

Excise Scam: आबकारी घोटाले को लेकर ED ने मारे दिल्ली में कई स्थानों पर छापे
नई दिल्ली , बुधवार, 24 मई 2023 (12:05 IST)
Excise Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की आबकारी नीति (excise policy) में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं सांसद संजय सिंह के कुछ सहयोगियों के परिसरों सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
'आप' नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा कि उनके 2 सहयोगियों के परिसरों पर संघीय एजेंसी छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि 4-5 स्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की जा रही है। मामला अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल ने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश की थी। इसके बाद ईडी ने भी पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के तहत शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए गुटबंदी की गई और कुछ कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। हालांकि 'आप' ने इन आरोपों का खंडन किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Covid India Update: Corona के 552 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटी