Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Delhi Election : अरविंद केजरीवाल का वादा, माफ किए जाएंगे पानी-बिजली के बढ़े हुए बिल

Arvind Kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 2 नवंबर 2024 (23:46 IST)
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि यदि वह अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं तो बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल माफ कर देंगे।
 
यहां ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह राजनीतिक नेता नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थान से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है।
उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में थे, तब उपराज्यपाल दिल्ली सरकार चला रहे थे तथा लोगों को पानी और बिजली के बढ़े हुए बिल मिल रहे थे। केजरीवाल ने कहा, चिंता मत कीजिए। अब मैं बाहर हूं और फरवरी में जब आप सत्ता में आएगी तो आपके बिल माफ कर दिए जाएंगे।
 
आप प्रमुख ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार ने सर्वांगीण विकास किया है, जिसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। उन्होंने कहा, जिन्होंने काम किया है, उन्हें वोट दें। मैं यह नहीं कह रहा कि आप को वोट दें।
उन्होंने कहा, भाजपा से पूछिए कि उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कानपुर देहात में छात्र की निर्मम हत्या, तनाव के बाद PAC तैनात