Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Andhra Pradesh Stampede : TDP के कार्यक्रम में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 8, PM मोदी ने जताया दु:ख, मदद का किया ऐलान

Andhra Pradesh Stampede : TDP के कार्यक्रम में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 8, PM मोदी ने जताया दु:ख, मदद का किया ऐलान
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (22:30 IST)
अमरावती। आंध्रप्रदेश में नेल्लूर जिले के कन्दुकुर में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ की घटना में घायल एक और व्यक्ति के दम तोड़ देने के साथ ही इसमें जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई। प्रधानमंत्री ने दु:ख जताते हुए मदद का ऐलान किया है।
 
तेदेपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार को जब एक रोड शो को संबोधित कर रहे थे, तब नाले में गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 घायल हो गए थे। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
 
पुलिस के अनुसार बड़ी संख्या में लोग सभास्थल पर पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों के एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और मृतकों के निकटस्थ परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने को भी कहा।
 
संपर्क किये जाने पर नेल्लूर के पुलिस अधीक्षक चौ. विजय राव ने कहा कि उन्होंने इस घटना के सिलसिले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
 
मृतकों की पहचान डी. रवींद्र बाबू, काकुमानु राजा, वाई. विजया, मरलापति चिनकोटैया, यू. पुरुषोत्तम, गेद्दाम मधु, के. यनादी और राजेश्वरी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
 
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा कि आंध्रप्रदेश के नेल्लूर में जनसभा में हुए हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’
 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के निकटस्थ परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
 
रेड्डी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
 
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सार्वजनिक मामलों पर राज्य सरकार के सलाहकार सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने एक बयान में तेदेपा और उसके प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।
 
उन्होंने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नायडू ने अपनी सभा के लिए भारी भीड़ दिखाने के लिए ड्रोन के माध्यम से दृश्यों को कैद करने के लिए ‘जानबूझकर’ एक संकरी गली में रैली आयोजित की।
 
सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने एक बयान में कहा कि नायडू अधिकारियों पर दोष मढ़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं जब वही इन ‘हत्याओं’ के पीछे हैं? सच तो यह है कि विपक्ष के नेता नायडू को लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है। वह निजी और राजनीतिक लाभ के लिए लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। लोग देख रहे हैं और उन्हें सबक सिखाएंगे। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात : ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा आग में जले