Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमिताभ ने ली सेल्फी, नेतन्याहू ने कही यह बड़ी बात...

अमिताभ ने ली सेल्फी, नेतन्याहू ने कही यह बड़ी बात...
मुंबई , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (07:48 IST)
मुंबई। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को मुंबई में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों से मुलाकात की। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलकर नेतन्याहू काफी खुश दिखे। इस अवसर पर अमिताभ ने एक सेल्फी भी ली जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई।
 
नेतन्याहू ने अपना भाषण, ‘प्यारे दोस्तो, नमस्कार, शैलौम’ से शुरू करते हुए कहा, अंग्रेजी में एक शब्द होता है- स्पीचलेस (नि:शब्द), जिसका अनुभव उन्हें जिंदगी में पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि मैं बड़ी हस्ती हूं, फिर मुझे अमिताभ बच्चन के जलवे का अहसास हुआ। उनके पास मुझसे 30 मिलियन (3 करोड़) ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं। अब मैं नि:शब्द हूं।’
 
उन्होंने कहा कि दुनिया बॉलीवुड को पसंद करती है। इसराइल बॉलीवुड को पसंद करता है और मैं भी आपको पसंद करता हूं। हमने सिनेमा पर हाल ही में एक बिल पास किया है। हमने सिनेमा में 40 लाख शेकल्स निवेश किए हैं। आप हमारे देश में आइए, हम सिनेमा में और ज्यादा निवेश करेंगे।
 
 
पीएम नेतन्याहू से इस मुलाकात में अमिताभ बच्चन समेत ऐश्वर्या बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, इम्तियाज अली, मधुर भंडारकर, विवेक ओबरॉय, प्रसून जोशी और कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।


नेतन्याहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बॉलीवुड के सभी दिग्गजों के साथ ली गई एक सेल्फी भी शेयर की। सेल्फी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी हॉलीवुड की एलेन डी जेनरस की ऑस्कर सेल्फी को बीट कर पाएगी।'

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चीन विध्वंसक परिवर्तनकारी ताकत : अमेरिकी कमांडर