Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्‍विटर अकाउंट 30 मिनट हैक रहा, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्‍विटर अकाउंट 30 मिनट हैक रहा, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर
, मंगलवार, 11 जून 2019 (01:17 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के टि्‍वटर हैंडल को सोमवार रात तुर्की के हैकरों ने कथित रूप से हैक कर लिया। यह अकाउंट 30 मिनट तक हैक रहा। हैकरों का दावा है कि वे अय्यीलडिज टीम तुर्किश साइबर आर्मी का हिस्सा हैं।
 
इन हैकरों ने अमिताभ बच्चन की प्रोफाइल तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी और ‘बायो’ में भी बदलाव करके ‘लव पाकिस्तान’ (पाकिस्तान से मोहब्बत) लिख दिया तथा तुर्की के झंडे का इमोजी लगा दिया।
webdunia
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने साइबर इकाई को सूचित कर दिया और मामले की तहकीकात की जा रही है। बच्चन के अकांउट की कवर फोटो में हैकरों के समूह की प्रोमो तस्वीर दिख रही थी। हालांकि ट्विटर को रिकवर कर इमरान तस्वीर और किए ट्‍वीट को हटा दिया गया।
 
सोमवार रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर साइबर हमले के बाद किए गए पहले ट्वीट में कहा गया है, ‘यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड गणराज्य के बर्ताव की निंदा करते हैं। हम नम्रता से बोलते हैं लेकिन सतर्क रहते हैं और यहां बड़े साइबर हमले के बारे में आपको सूचित करते हैं। अय्यीलडिज टीम तुर्किश साइबर आर्मी।’
webdunia
हैकर ने दूसरे ट्वीट में लिखा 'रमजान के महीने में रोजे करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारतीय राज्य इस उम्र में उम्माम मुहम्मद पर हमला कर रहा है। अब्दुल हामिद द्वारा भारतीय मुसलमानों को हमें सौंपा गया है।' 
 
एक अन्य ट्‍वीट में हैकर ने पाकिस्तान के लिए प्यार जताया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मैनहट्टन की इमारत पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 1 व्यक्ति की मौत