Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP नहीं मनाएगी होली, 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का करेगी घेराव

Arvind Kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 23 मार्च 2024 (02:00 IST)
AAP will not celebrate Holi in protest against the arrest of Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि इस साल उनकी पार्टी होली नहीं मनाएगी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार रात केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। राय ने आरोप लगाया कि आप के विधायकों एवं पार्षदों को दिल्ली के मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों से मिलने से रोक दिया गया।
दिल्ली सरकार में मंत्री राय ने कहा, दिनभर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया। केजरीवाल की गिरफ्तारी से पूरा देश आक्रोशित है। शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे आप के सभी विधायक, पार्षद, पदाधिकारी, ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रतिनिधि लोकतंत्र बचाने का संकल्प लेंगे।
राय ने कहा, हम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर शनिवार को शहीदी पार्क में एकत्र होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। राय ने कहा, 24 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जाएगा।
25 मार्च को होली के दिन, हम कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे और 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच चर्चा के बाद, आप के राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन की घोषणा शीघ्र की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Electoral Bonds : याचिकाकर्ता का दावा, 41 कंपनियों ने BJP को दिए 2471 करोड़ रुपए