Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

live : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (15:40 IST)
live updates : मुंबई में दिग्गज राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से हड़कंप मच गया। आज रात राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पल पल की जानकारी... 


11:21 PM, 13th Oct
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। बाबा सिद्दीकी की शनिवार को शूटर्स ने बांद्रा में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

03:44 PM, 13th Oct
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। पार्टी ने इस घटना को लेकर ओछी राजनीति करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी एक शानदार इंसान थे। हम सभी को उनकी हत्या का बहुत दुख है। उनकी हत्या में शामिल दो लोगों को पकड़ लिया गया है जबकि इसमें लिप्त अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर असंवेदनशील बयानबाजी करना उनके लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्दीकी की हत्या अत्यंत गंभीर आपराधिक घटना है और इसमें शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

01:00 PM, 13th Oct
-बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। शाम सात बजे उनके घर पर जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और रात करीब साढ़े आठ बजे मुंबई के बड़े कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी। जांच एजेंसियां कर रही हैं पोस्ट की सत्यता की जांच। 

12:12 PM, 13th Oct
कूपर अस्पताल में हुआ बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम। कुछ ही देर में परिवार को सौंप दिया जाएगा शव। 

12:11 PM, 13th Oct
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिद्दीकी का दुखद निधन चौंका देने वाला है, जिसे शब्दों में भी बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को इस घटना की गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। जवाबदेही सर्वोपरि है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रविवार को गहरा दु:ख व्यक्त किया और आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है।
 
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या राज्य के लिए चौंकाने वाली और शर्मनाक है। उन्होंने दावा किया कि मुंबई में अराजकता व्याप्त है। पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पूछा कि जब सत्तारूढ़ गठबंधन का नेता ही सुरक्षित नहीं है तो सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षित रख सकती है?
 
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सिद्दीकी पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या मुंबई में कोई कानून-व्यवस्था बची है। यदि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति का ऐसा अंजाम होगा तो आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे?

11:54 AM, 13th Oct
-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
-पुलिस ने तीसरे आरोपी की पहचान शिवकुमार के रूप में की है। वह यूपी का रहने वाला है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। 

11:16 AM, 13th Oct
-महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच के लिए 5 टीमें घटित। बाबा सिद्दीकी के परिवार से बात की। यकिन नहीं हो रहा कि यह घटना हुई।
-अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
-अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा वेस्ट से विधायक जीशान से बात की।

10:20 AM, 13th Oct
-लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल भी मामले की जांच में जुटी। 
-राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल कूपर अस्पताल पहुंचे, यहां हो रहा है लॉरेंस बिश्नोई का अंतिम संस्कार। 

10:15 AM, 13th Oct
-पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं।
-आरोपी गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज। आज दोपहर होगी कोर्ट में पेशी। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

આગળનો લેખ
Show comments