अजिता : मेरी बेटी 13 साल की है। उसे बहुत जल्दी मासिक धर्म आरंभ हो गया। लेकिन अब वह नियमित नहीं है। मैं परेशान हूं। मेरी बेटी कहीं जल्दी बड़ी तो नहीं हो रही है? मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर : मासिक धर्म के आरंभ में यह समस्या आम है। यह बीमारी नहीं है। लेकिन फिर भी आप इस संबंध में समाधान चाहती हैं तो अपनी बेटी को किसी अच्छे स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। जरूरी जांच और उपचार से समस्या का समाधान हो जाएगा। इस उम्र में बेटी से सखी जैसा व्यवहार करें। बदलते वातावरण में प्रदूषण की वजह से अक्सर कुछ बच्चियों में मासिक धर्म जल्दी हो जाता है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। अपनी बच्ची का सहारा बनें ना कि नाजुक वक्त में तनाव दें।
अगर आप भी किसी भावनात्मक, सामाजिक, पारिवारिक, मनोवैज्ञानिक परेशानी में हैं तो हमें अपनी समस्या भेज सकते हैं। हम यहां अपने एक्सपर्ट की सलाह से आपको समाधान देने की कोशिश करेंगे। आपको वेबदुनिया की यह पहल कैसी लगी, अवश्य बताएं। यह कॉलम विशेष रूप से हर वर्ग-हर उम्र की युवतियों-महिलाओं के लिए है।
featuredesk@webdunia.net
editorial@webdunia.net