Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सिनेमा और राजनीति के दो धुरंधरों की भावुक ‘अमर कथा’…

नवीन रांगियाल
यह 90 के दशक की बात है, जब आज के सुपरस्‍टार और बिग बी आर्थिक दिक्‍कतों से जूझ रहे थे। आए दिन उन्‍हें बैंक से कर्ज के नोटिस आ रहे थे, तो दूसरी तरफ इनकम टैक्‍स वाले भी अक्‍सर उनके घर आकर डेरा डाल देते थे।
कई बार यह सब सपा के पूर्व और प्रभावशाली नेता अमर सिंह के सामने होता था।

परदे के बेताज बादशाह अमिताभ बच्‍चन की यह हालत अमर सिंह से देखी नहीं गई और उन्‍होंने बच्‍चन की आर्थिक मदद की। तब से सिनेमा और राजनीति के दो धुरंदरों की इस दोस्‍ती की चर्चा मुंबई की गलियों आम हो गई थी।

दरअसल, अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍में लगातार फ्लॉप हो रही थी, जिससे उनकी कंपनी एबीसीएल यानी अमिताभ बच्‍चन कार्पोरेशन लिमिटेड भी लगभग डूबने की कगार पर आ गई थी। ऐसे में अमर सिंह अमिताभ के लिए फरिश्‍ते बनकर आए थे।

दोस्‍ती का यह सिलसिला पारिवारिक रिश्‍ते में बदल गया, इसी दौरान अमर सिंह ने अमिताभ के सामने जया को राजनीति में लाने की अपनी इच्‍छा जाहिर की, कहा जाता है कि अमिताभ के विरोध के बावजूद अमर सिंह ने इस काम के लिए उन्‍हें राजी किया। इसके बाद जया ने अमर सिंह की पार्टी समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ली। जया का वो राजनीतिक सफर आज तक जारी है।

अमर सिंह ने जया बच्चन के लिए कइयों से राजनीतिक दुश्मनी मोल ली। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट वाले मामले में जब जया बच्चन को इस्तीफा देना पड़ा, तब अमर सिंह ने सोनिया गांधी के नैशनल अडवाइजरी काउंसिल की सदस्यता के मुद्दे को उछाला, जिसके चलते सोनिया गांधी को भी इस्तीफा देना पड़ा।

लेकिन जब 2010 में पार्टी के भीतर अमर सिंह की मुश्‍किलें बढीं तो उनका विरोध हुआ और एक दिन उन्‍हें पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। उस वक्त उन्होंने जया बच्चन से भी पार्टी छोड़ने के लिए कहा। लेकिन जया बच्चन अपना राजनीतिक करियर दांव पर लगाने के लिए राजी नहीं हुईं।

बस, यही वो दिन था जहां से दोनों परिवारों के रिश्ते में दरार आ गई।

अमर सिंह ने मंगलवार को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी है। वे इन दिनों सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं से उन्होंने मंगलवार को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी है।

अमर सिंह का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि उनके पिता की पुण्यतिथि पर अमिताभ का संदेश उन्हें मिला है। जिंदगी के इस मुकाम पर जब मैं जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा हूं। उन्‍होंने आगे लिखा- मैं अपने पुराने सभी बयानों के लिए अमितजी और परिवार से माफी मांगता हूं। ईश्‍वर उनके परिवार को आशीर्वाद दें।

ऐसे में अब सवाल यह है कि जब अमर सिंह अस्‍पताल में अपनी बिमारी से जूझ रहे हैं, क्‍यों बच्‍चन परिवार उनसे संपर्क करेगा और उनसे मिलने जाएगा। शायद पूरे मीडिया जगत की नजर आने वाले दिनों में इस खबर पर बनी रहेगी।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

धनतेरस सजावट : ऐसे करें घर को इन खूबसूरत चीजों से डेकोरेट, आयेगी फेस्टिवल वाली फीलिंग

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

सभी देखें

नवीनतम

दीपावली पार्टी में दमकेंगी आपकी आंखें, इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें ये आई मेकअप टिप्स

diwali food : Crispy चकली कैसे बनाएं, पढ़ें दिवाली रेसिपी में

फेस्टिवल ग्लो के लिए आसान घरेलू उपाय, दीपावली पर दें त्वचा को इंस्टेंट रिफ्रेशिंग लुक

क्या आपको भी दिवाली की लाइट्स से होता है सिरदर्द! जानें मेंटल स्ट्रेस से बचने के तरीके

दीपावली विशेष: भारतीय साहित्य में वर्णित दीपोत्सव की दीप्ति

આગળનો લેખ
Show comments