Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुना में दलित किसान दंपति पर पुलिस की बर्बरता में बड़ा एक्शन, CM शिवराज ने कलेक्टर, एसपी को हटाया

गुना में दलित किसान दंपति पर पुलिस की बर्बरता में बड़ा एक्शन, CM शिवराज ने कलेक्टर, एसपी को हटाया
webdunia

विकास सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार से पुलिस की बर्बरता की घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पूरे मामले में  उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं जो भी इस घटना में दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

दरअसल गुना में मंगलवार को जमीन पर कब्जा हटाने के विवाद में पुलिस ने एक दलित किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ किसान दंपत्ति ने खेत में ही कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश भी की थी।
webdunia

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद शिवराज सरकार विरोधियों के निशाने  पर आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है. ये कैसा जंगलराज है। उधर पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया ट्‍विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। 
 
ट्‍विटर पर लोग जमकर शिवराज सरकार औऱ पुलिस को कोस रहे है और उसकी आलोचना कर रहे है। विपक्ष के लगातार हमलावर होने के बाद हरकत में आई सरकार ने अब पूरे मामले पर बड़ी कार्रवाई की है।
 
क्या है पूरा मामला – गुना में मंगलवार को साइंस कॉलेज के लिए दी गई जमीन से कब्जा हटाने के दौरान पुलिस ने एक दलित किसान की बेरहमी से पिटाई की। जमीन से कब्जा हटाने के लिए पहुंचे सरकारी अमले के सामने दलित किसान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी फसल को बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगा लेकिन जब मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने नहीं सुनी तो दंपत्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।

पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री इस  मामले में कलेक्टर और एसपी को हटाते हुए घटना की जांच करने के लिए एक टीम को भोपाल से गुना भेजा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में Coronavirus के 1647 नए मामले, स्वस्थ हुए 2463 मरीज