कूनो नेशनल पार्क में 3 मादा चीता : सीएम ने मादा चीता का नाम नहीं लिखा, लेकिन फोटो मादा चीता वीरा की बताई जा रही है। गत माह उसे ग्वालियर से पकड़कर लाया गया था। विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो से पांच दिन में वह मां बन सकती है। कूनो नेशनल पार्क में अभी वीरा, निर्भा और धीरा 3 मादा चीता हैं। वीरा नर चीता पवन के साथ लंबे समय तक रही है।मध्यप्रदेश में 5 नवजात शावकों का स्वागत है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 10, 2024
कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी है कि चीतों के कुनबे में वृद्धि हुई है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने मध्यप्रदेश को चीतों की सौगात दी और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रेरणा प्रदान करते हुए मार्गदर्शन दिया।
वन्यजीवों के… pic.twitter.com/FQtWTIVZM0