Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कूनो से फिर मिलेगी खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने शेयर की तस्वीरें

कूनो से फिर मिलेगी खुशखबरी, सीएम मोहन यादव ने शेयर की तस्वीरें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (11:13 IST)
Kuno National Park: एमपी के कूनो नेशनल पार्क से फिर खुशखबरी मिलने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गर्भवती मादा चीता की तस्वीर के साथ कूनो की यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है। सीएम मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर बताया कि देश के 'चीता स्टेट' मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता जल्द नए शावकों को जन्म देने वाली है। 'चीता प्रोजेक्ट' के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई यह परियोजना पारिस्थितिकी संतुलन में सफल साबित हो रही है।
कूनो नेशनल पार्क में 3 मादा चीता : सीएम ने मादा चीता का नाम नहीं लिखा, लेकिन फोटो मादा चीता वीरा की बताई जा रही है। गत माह उसे ग्वालियर से पकड़कर लाया गया था। विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो से पांच दिन में वह मां बन सकती है। कूनो नेशनल पार्क में अभी वीरा, निर्भा और धीरा 3 मादा चीता हैं। वीरा नर चीता पवन के साथ लंबे समय तक रही है।

वीरा शावक जन्म देने वाली चौथी चीता होगी : दरअसल, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा मां बनने वाली है। पार्क प्रबंधन की मानें तो 4 साल 8 माह की वीरा अगले दो-तीन ​दिन में मां बन सकती है। कूनो में शवकों को जन्म देने वाली वीरा चौथी मादा चीता होगी। इससे पूर्व आशा, गामिनी और ज्वाला यहां पर शावकों को जन्म दे चुकी हैं।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के दाम हुए परिवर्तित, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा दाम