कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आग्रह को दरकिनार करते हुए दिवंगत विधायक कलावती भूरिया के भतीजे दीपक भूरिया ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भर दिया।
उन्होंने कहा कि वे हर हालत में चुनाव लड़ेंगे और यह लड़ाई वे कलावती भूरिया के सम्मान में लड़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जब यह संकेत दे रहे थे कि दीपक मान गए हैं और वे नामांकन दाखिल नहीं करेंगे तभी दीपक अपने कुछ साथियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे कलावती भूरिया के सम्मान के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। वे हर हालत में चुनाव लड़ेंगे और नामांकन वापस लेने का प्रश्न ही नहीं उठता। उनका कहना था कि कांग्रेस ने उनके परिवार के साथ धोखा किया।