सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में जिला योजना समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता आपस में भिड़ गए। मंगलवार को हुई इस बैठक में बैठने की व्यवस्था को लेकर हुई इस तनातनी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आरक्षित सीट पर नेमप्लेट ना लगे होने पर पहले महापौर ममता पांडे प्रशासन पर नाराज हुईं, उसके कुछ देर बाद मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी भी किसी बात को लेकर भड़क गए। वे बैठक छोड़कर बाहर जाने लगे तो वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह मनाया।
इसके बाद भी आगे की कार्यवाही शुरू होने पर हंगामा फिर शुरू हो गया। इसी बीच भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी व शंकरलाल तिवारी किसी बात को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह से उलझ गए।
हंगामा बढ़ते देख जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने हस्तक्षेप करके किसी तरह मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने आए लोगों के बीच बैठने की व्यवस्था को लेकर रोष था। (वार्ता)