Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP: अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर हमला, सब इंस्पेक्टर सहित 2 घायल

MP: अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर हमला, सब इंस्पेक्टर सहित 2 घायल
, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (11:28 IST)
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी कस्बे में एक महिला के घर अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम को शराब पकड़ना महंगा पड़ गया। यहां पर एक महिला के परिवार वालों ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में इंस्पेक्टर सहित 2 सिपाही घायल हो गए।
 
यह मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी कस्बे का है। यहां ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम भोगिया में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए आबकारी इंस्पेक्टर सहित 2 अन्य आरक्षक पर एक ही परिवार के पिता, पुत्र, बहू, भतीजा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पथराव कर दिया। इस हमले में निरीक्षक सहित 2 अन्य आबकारी आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। वहीं इस मामले में ब्यौहारी पुलिस ने कार्रवाई की है।
 
हमले में घायल आबकारी निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम भोगिया निवासी रामबाई पटेल के घर से आबकारी विभाग ने 64 लीटर अवैध हाथ भट्ठी शराब जब्त कर रामबाई के खिलाफ मध्यप्रदेश अधिनियम की धारा 34, 2 के तहत कार्रवाई  महिला की गिरफ्तारी कर उसे लेकर टीम वापस लौट रही थी, तभी राम बाई के पति सहित अन्य रिश्तेदारों  ने आबकारी टीम पर पत्थर से हमला कर दिया व राम बाई को छुड़ाकर ले गए।  
 
ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर वारसी का कहना है कि आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर हमले की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यूपी के बाद 'एमपी में का बा' की एंट्री, नेहा सिंह राठौर के निशाने पर शिवराज सरकार