Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 359 अंक उछला, निफ्टी भी रहा मजबूत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 359 अंक उछला, निफ्टी भी रहा मजबूत
मुंबई , शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (10:57 IST)
Mumbai Stock Market: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों का समर्थन मिलने से घरेलू शेयर बाजारों (domestic stock markets) के दोनों प्रमुख सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों में खरीदारी आने से भी शेयर बाजारों को अपना तेजी का सिलसिला जारी रखने में मदद मिली है।
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 358.91 अंक उछलकर 65,917.80 पर पहुंच गया। एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 106.65 अंक बढ़कर 19,520.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में रहे। दूसरी तरफ पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गई।
 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया को कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में भी गुरुवार को तेजी का माहौल रहा था।
 
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने फिर से लिवाली का सिलसिला शुरू कर दिया और गुरुवार को उन्होंने 2,237.93 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत चढ़कर 81.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 66,064.21 अंक का सर्वोच्च स्तर छूने के बाद 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,558.89 पर बंद हुआ था। निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 19,413.75 पर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

फ्रांस में पीएम मोदी ने UPI और वीजा को लेकर किए बड़े ऐलान