Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चंद्र ग्रहण, 5 जून 2020 : कब से कब तक, कहां दिखाई देगा, ज्योतिष में उपछाया चंद्रग्रहण

चंद्र ग्रहण, 5 जून 2020 : कब से कब तक, कहां दिखाई देगा, ज्योतिष में उपछाया चंद्रग्रहण
5 जून को है चंद्रग्रहण, जानें कितना अलग और खास होगा यह ग्रहण
 
ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में भ्रमण करेगा 
 
 5 जून 2020 को चंद्रग्रहण है। यह चंद्रग्रहण साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण है इसके पहले जनवरी महीने में ग्रहण था। 5 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण आम चंद्रग्रहण से कुछ अलग तरह का होगा। आइए जानते हैं इस ग्रहण की कुछ खास बातें...
 
5 जून को कितने बजे लगेगा उपछाया चंद्रग्रहण
 
हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर चंद्रग्रहण लगेगा। यह चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण होगा। ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 16 मिनट से लगना आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन रात के 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में भ्रमण करेगा।
 
ज्योतिष में उपछाया चंद्रग्रहण का महत्व 
 
साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन लगेगा। 5 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण कहलाएगा। ज्योतिष में यह ग्रहण आम चंद्रग्रहण से बिलकुल ही अलग रहेगा। ज्योतिष में इस घटना को ग्रहण नहीं माना जाता है इसलिए ग्रहण में सूतक का प्रभाव नहीं रहेगा। सूतककाल नहीं होने से इसमें पूजा-पाठ करने सहित अन्य किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नहीं रखी जाएगी।
 
ज्योतिष में उपछाया को ग्रहण के दायरे से बाहर रखा जाता है इसलिए इस ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा। जब भी चंद्रग्रहण लगता है तो उसके पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है। चंद्रग्रहण की प्रकिया में इसे चंद्र मालिन्य और penumbra कहा जाता है। उपछाया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला सा दिखाई पड़ता है इस कारण से इसे चंद्र मालिन्य भी कहते हैं। इस वजह से इस खगोलीय घटना को चंद्रग्रहण की जगह उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं।
 
कहां-कहां दिखाई देगा ग्रहण
 
5 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण यूरोप के ज्यादातर हिस्से में दिखाई देगा। इसके अलावा यह एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका समेत भारत में भी दिखाई देगा।
 
{प्रमुख रुप से भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया} 
 
समय: रात्रि को 11 बजकर 16 मिनट से  6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

moon and solar eclipse : 5 जून से 5 जुलाई के बीच तीन ग्रहण,जानिए देश-विदेश पर असर