Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

EVM को लेकर विजयवर्गीय ने दिग्विजय पर साधा निशाना, बोले- हार के बाद विपक्षी नेता एक-दूसरे के फाड़ेंगे कपड़े

Kailash Vijayvargiya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , सोमवार, 3 जून 2024 (22:59 IST)
Kailash Vijayvargiya targeted Digvijay Singh regarding EVM : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की हार का दावा करते हुए मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विपक्षी दलों के इस गठजोड़ के नेता अपनी चुनावी पराजय का दोष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को देंगे।
मतगणना से पहले ही ईवीएम पर सवाल उठने शुरू : उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी नेता अपनी चुनावी हार के बाद इस गठबंधन के घटक दलों पर असहयोग का ठीकरा फोड़ते हुए एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे। विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि सूबे के राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चार जून (मंगलवार) को होने वाली मतगणना से पहले ही ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
 
ईवीएम के खिलाफ आएगा पहला बयान : उन्होंने कहा, मैं तो पहले दिन से बोल रहा हूं कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद उनका (विपक्षी नेता) सबसे पहला बयान ईवीएम के खिलाफ आएगा। वे दूसरा बयान यह देंगे कि चुनाव में सहयोगी दलों ने उनका साथ नहीं दिया, वे एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी मीडिया पोल करार दिए जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी ने यह बयान देकर समूचे मीडिया जगत का अपमान किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Lok Sabha Results 2024 : क्या रहेगी विपक्षी रणनीति? रिजल्टस के बाद INDIA Alliance की बड़ी बैठक