Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कांग्रेस केरल में 16 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों की घोषणा जल्द

कांग्रेस बोली, केरल में राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (16:12 IST)
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को कहा कि पार्टी केरल (Kerala) में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और विपक्षी गठबंधन 'यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट' (UDF) में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। उसने कहा कि पार्टी अपने उम्मीदवारों के बारे में पहले से ही स्पष्ट है और उनके नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

ALSO READ: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भाजपा ने जारी किया वीडियो
 
तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन में दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी 'इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग' (आईयूएमएल) इस बार 1 और लोकसभा सीट देने के संबंध में व्यावहारिक बाधाओं को लेकर संतुष्ट हो गया है। ये घोषणाएं यूडीएफ अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में की। इस दौरान केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरण भी मौजूद रहे।
 
इस तरह होगा 20 सीटों का बंटवारा : उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों की तरह आईयूएमएल आगामी लोकसभा चुनावों में 2 सीटों- मलप्पुरम और पोन्नानी से चुनाव लड़ेगी। केरल की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 16, आईयूएमएल 2, केरल कांग्रेस (जे) 1 और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
 
सतीशन ने कहा कि यूडीएफ में हुई चर्चा के अनुसार कांग्रेस 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, आईयूएमएल मलप्पुरम और पोन्नानी से, आरएसपी कोल्लम से और केरल कांग्रेस (जे) कोट्टयम से चुनाव लड़ेगी। आईयूएमएल नेतृत्व ने हाल में कहा था कि उसने इस बार एक और लोकसभा सीट की मांग की है और वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे।

ALSO READ: कांग्रेस बदल सकती है हिमाचल में CM, 34 में से 20 MLA सुखविंदर सुक्खू से नाराज
 
सतीशन ने इस बात को स्वीकार किया कि आईयूएमएल ने चर्चा के दौरान तीसरी सीट की मांग की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भी राय है कि लीग इसकी हकदार है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लेकिन आईयूएमएल नेतृत्व वर्तमान परिस्थितियों में अधिक सीट देने के संबंध में व्यावहारिक बाधाओं को लेकर संतुष्ट हो गया है।
 
अगली राज्यसभा सीट आईयूएमएल को देने का फैसला : उन्होंने कहा कि इसके बजाय कांग्रेस ने रिक्त होने वाली अगली राज्यसभा सीट आईयूएमएल को देने का फैसला किया है। घटक दलों के साथ चर्चा के दौरान यूडीएफ ने केरल की सभी 20 लोकसभा सीटें जीतने की तैयारियों को आगे बढ़ाकर 'इंडिया' गठबंधन को मजबूत करने का फैसला किया।
 
केरल में राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा : सतीशन ने यह भी कहा कि केरल में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि विपक्ष के नेता और केपीसीसी प्रमुख पार्टी उम्मीदवारों के नाम अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही नई दिल्ली जाएंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा राष्ट्रीय राजधानी में की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

આગળનો લેખ
Show comments