Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अहमदाबाद से अबू धाबी, दो लगातार टेस्ट 2 दिन में खत्म, अफगानिस्तान दूसरी बार 2 दिन में हारी टेस्ट

Webdunia
बुधवार, 3 मार्च 2021 (21:00 IST)
अबु धाबी: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट दो दिन में समाप्त होने की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को शेख जायेद स्टेडियम में पहले टेस्ट में दो दिन के अंदर 10 विकेट से धूल चटा दी।जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पहले दिन मात्र 131 रन पर ढेर कर दिया था। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी 15 विकेट गिरे, 5 जिम्बाब्वे के और 10 अफगानिस्तान के। 
 
जिम्बाब्वे ने कप्तान सीन विलियम्स (105) के शानदार शतक से पहली पारी में 250 रन बनाकर 119 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में 135 रन पर ढेर हो गयी। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 17 रन का लक्ष्य मिला जो उसने बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।अफगानिस्तान के कप्तान सीन विलियम्स को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
इससे पहले पहले दिन के अपने स्कोर 133 रनों पर 5 विकेट के स्कोर से जिम्बाब्वे ने खेलना शुरु किया तो बाएं हाथ के बल्लेबाज कप्तान सीन विलियम्स ने मुश्किल पिच पर गजब की परिपक्वता दिखाते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की और शतक तक पहुंचे। 174 गेंदो पर उन्होंने 10 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। 
 
वहीं अफगानिस्तान की दूसरी पारी शुरुआत से ही ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आयी। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया इब्राहिम ने 145 गेंदो में 76 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे। 
 
लगातार दो टेस्ट दो दिन में हुए खत्म
गौरतलब है कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया तीसरा टेस्ट भी दो दिन ही चल पाया था। यहां भी विजयी टीम (भारत) 10 विकेट से जीती थी। यह मैच कुल 140 ओवर (842) गेंदो तक चल पाया था। 
 
हालांकि अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट मैच ओवरों के लिहाज से इस टेस्ट मैच से बड़ा रहा। इस टेस्ट में कुल 168 ओवर (1009) गेंदे फेंकी गई। 
 
अफगानिस्तान की किसी टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी हार
इससे पहले 2018 में भारत ने अफगानिस्तान को बेंगलुरू में दो दिन में हरा दिया था। इन दो दिनों में दोनों टीमें 140.2 ओवर या 842 गेंदे ही खेल पाई। यह अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच था।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

આગળનો લેખ
Show comments