Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अबू धाबी में खेले गए जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट के पहले दिन गिरे 15 विकेट

अबू धाबी में खेले गए जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट के पहले दिन गिरे 15 विकेट
, बुधवार, 3 मार्च 2021 (00:35 IST)
अबू धाबी:अबू धाबी में खेले गए पहले मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर 2 रनों की बढ़त बना ली है। कप्तान सीन विलियम्सन के अर्धशतक की बदौलत जिम्बाब्वे से बेहतर स्थिती में है। हालांकि शेख जायद स्टेडियम के इस मैच में एक दिन में 15 विकेट गिरे।
 
तटस्थ मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि मुजरबानी और विक्टर ने अफगानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया और दोनों ने मिलकर 7 विकेट चटकाए। मैच की पहली गेंद पर ही  मुजरबानी ने अपना पहला मैच खेल रहे अब्दुल मलिक की गिल्लियां बिखेर दी।
 
इसके बाद मुजरबानी ने 6 रन पर खेल रहे रहमत शाह को भी चलता कर दिया। विक्टर ने भी अपना पहला विकेट लिया और इसके बाद जदरान का विकेट लिया। अफगानिस्तान की आधी टीम 69 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। 
 
इसके बाद पिच पर टिकने का काम किया अफसर जाजाई ने जिन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर कुछ रन जोड़े। जजाई ने 70 गेंदो में 37 रन बनाए। उनका साथ दिया कप्तान अजगर अफगान (13) और अमीर हमजा (16 नाबाद) ने। हालांकि चाय से पहले ही अफगानिस्तान की पूरी टीम 47 ओवर में 131 रन बनाकर आउट हो गई। 
 
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजो ने अफगानिस्तान को परेशान किया था तो अब अफगानिस्तान स्पिनरों ने भी जिम्ब्बावे के बल्लेबाजों को नचाया। हमजा ने 5 में से चार बल्लेबाजों के विकेट लिए जिसमें से पहले 3 विकेट पहले 15 ओवर में आए। अफगानिस्तान भी जिमबाब्वे को परेशानी में डाल चुका था जब उसके 38 रन पर 4 विकेट गिर गए थे।
 
पाकिस्तान मूल के सिकंदर रजा और कप्तान सीन विलियम्स ने पारी को संभाला और 50 रनों की साझेदारी करी। हवाई शॉट खेलने के चक्कर में रजा अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन जिमबाब्वे के लिए अच्छी खबर यह है कि अर्धशतक बनाकर कप्तान सीन विलियम्स क्रीज पर हैं। पहले दिन की समाप्ति पर जिमबाब्वे 133 रन पर 5 विकेट गंवा कर 2 रनों की बढ़त पा चुका था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोना कर रहा है PSL 2021 की किरकिरी, 1 से 3 हुई पॉजिटिव की संख्या