Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

World Cup 2019 : विजय शंकर चोट के बाद नेट प्रैक्टिस में लौटे

World Cup 2019 : विजय शंकर चोट के बाद नेट प्रैक्टिस में लौटे
, मंगलवार, 28 मई 2019 (16:20 IST)
लंदन। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर नेट अभ्यास के लिए मैदान पर लौट आए और बल्लेबाजी की जो विश्व कप से ठीक पहले उनकी फिटनेस को लेकर सकारात्मक संकेत है। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शंकर के नेट पर अभ्यास करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, द ओवल में शंकर के हाथ में चोट लग गई थी, लेकिन हम विजय शंकर को नेट पर देखकर बहुत खुश हैं। 
 
इससे पहले विजय को शुक्रवार को पहले अभ्यास सत्र के दौरान मध्यम तेज गेंदबाज खलील अहमद की गेंद पर चोट लग गई थी। एहतियातन शंकर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम में नहीं उतारा गया था, जिस मैच में भारत को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। भारत आईसीसी विश्व कप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

3 विश्वकप में कप्तान रहे अज़हर, भारत का प्रदर्शन रहा बदतर