Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विराट कोहली को 4 बार बना चुका है अपना शिकार, यह कंगारू स्पिनर अब खेलेगा एशेज

विराट कोहली को 4 बार बना चुका है अपना शिकार, यह कंगारू स्पिनर अब खेलेगा एशेज
, मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (13:32 IST)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ-स्पिनर नेथन लायन Nathan Lyon दाहिनी पिंडली की मांसपेशी फट जाने के कारण इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे एशेज़ टेस्ट Ashes Test से बाहर हो गये हैं जिसके बाद युवा प्रतिभा टॉड मर्फी Todd Murphy एकादश में उनकी जगह लेंगे।टीम में 22 साल के टॉड मरफी को मौका मिल गया है जिन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में पदार्पण श्रृंखला में 14 विकेट लिये थे। मरफी ने इस दौरान विराट कोहली को चार बार आउट किया था।

उल्लेखनीय है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान लायन की दाहिनी पिंडली में चोट लगी थी। लायन भले ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये उतरे, लेकिन उनके स्थान पर फील्डिंग मैट रेनशॉ ने की थी।

एशेज सीरीज से बाहर हुए नेथन लॉयन

लायन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से मुलाकात की, जिसके बाद उनके इंग्लैंड दौरे के समापन की पुष्टि हो गयी। लॉर्ड्स उनका लगातार 100वां टेस्ट था और ऑस्ट्रेलिया 101 टेस्ट मैचों में पहली बार लायन के बिना मैदान पर उतरेगी।इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की कि इस साल भारत में पदार्पण करने वाले ऑफ-स्पिनर मर्फी आगामी तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई एकादश का हिस्सा होंगे।

मैकडोनाल्ड ने संवाददाताओं से कहा, 'हम अपनी गेंदबाजी में एक स्पिनर रखना पसंद करेंगे। जैसा कि आपने देखा (रविवार को) निश्चित समय पर हमें दूसरे छोर पर नेथन के बिना अलग तरीके से खेलना पड़ा, जिसके हम आदी नहीं हैं। कभी-कभी यह थोड़ा अव्यवस्थित दिखता था इसलिए हम उस स्पिन विकल्प को रखना पसंद करते हैं।"
webdunia

मर्फी पहली बार किसी टेस्ट मैच में एकमात्र स्पिनर के रूप में खेलेंगे। उन्होंने भारत में चार मैचों की टेस्ट शृंखला में उन्होंने लायन के साथ काम किया था। सीरीज के तीन मैचों में मैथ्यू कुह्नेमन भी ऑस्ट्रेलिया के तीसरे स्पिनर बनकर खेले थे।ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज़ टेस्ट छह जुलाई से लीड्स के हेडिंग्ली मैदान में खेला जायेगा।

तीसरे पुरुष एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, मार्कस हैरिस, मिचेल मार्श, जिमी पीरसन (विकेटकीपर)।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'जाने कहां गए वो दिन', इंडीज के पूर्व दिग्गज अभी भी एक फैन की तरह है मायूस