Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्टुअर्ट ब्रॉड खेलना चाहते हैं '2019 एशेज'

स्टुअर्ट ब्रॉड खेलना चाहते हैं '2019 एशेज'
, सोमवार, 21 अगस्त 2017 (23:16 IST)
बर्मिंघम। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन रात्रि के टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 2019 की एशेज सीरीज में खेलना चाहते हैं।
               
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ब्रॉड ने कुल पांच विकेट लेते हुए हमवतन पूर्व दिग्गज इयान बाथम का रिकार्ड तोड़ा था और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान हासिल किया था।
                
31 वर्षीय ब्राड के अब 107 टेस्ट मैचों में 384 विकेट हो गए हैं और उनसे आगे जेम्स एंडरसन हैं। ब्रॉड ने कहा, मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मैं मौजूदा टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं आगे भी अपनी इस लय को जारी रखूंगा। 
                
उन्होंने कहा, मैं 2019 में 33 वर्ष का हो जाऊंगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं अपनी फिटनेस और प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए 2019 में एशेज टीम का हिस्सा रहूंगा। इंग्लैंड टीम मौजूदा एशेज चैंपियन है और इसी वर्ष नवंबर में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच अगली एशेज भिड़ंत 2019 में होगी।
               
इस वर्ष एशेज के बारे में पूछे जाने पर ब्रॉड ने कहा, दोनों टीमें बेहतरीन हैं। मुझे सितंबर और अक्टूबर में काफी आराम करने का मौका रहेगा जिससे नवंबर में होने वाली एशेज के पहले मैं पूरी तरह तरोताजा हो जाऊंगा। 
               
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार को हेडिंग्ले में शुरू होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

श्रीकांत विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में