Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत ए ने पहली पारी में बढ़त गंवाई

भारत ए ने पहली पारी में बढ़त गंवाई
पोटचेफस्ट्रूम , सोमवार, 21 अगस्त 2017 (22:41 IST)
पोटचेफस्ट्रूम। भारत ए के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका ए के स्पिनरों का सामना करने में विफल रहे जिससे मेजबान टीम ने दूसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 322 रन के जवाब में भारतीय टीम 276 रन ही बना सकी जबकि एक समय टीम तीन विकेट पर 181 रन बनाने के बाद काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी।
 
मेजबान टीम ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 138 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 184 रन तक पहुंचाया। इससे पहले भारत ए के मध्यक्रम के बल्लेबाज शीर्ष तीन बल्लेबाजों रविकुमार समर्थ (77), सुदीप चटर्जी (46) और श्रेयष अय्यर (65) की अच्छी पारियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
 
अय्यर अपने कल के स्कोर में सिर्फ नौ रन जोड़ने के बाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के मारे। भारत ए का स्कोर और खराब हो सकता था लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज नदीम ने 67 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से आफ स्पिनर डेन पीट ने 70 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर शान वोन बर्ग ने 84 रन देकर दो विकेट चटकाए। डेन पेटरसन ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
 
मेजबान टीम की दूसरी पारी में एक बार फिर स्टीफन कुक ने अहम भूमिका निभाई। वह 162 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर चार विकेट पर 88 रन कर दिया था जिसके बाद एंडिले फेहलुक्वायो (29) और कुक ने पांचवें विकेट की 50 रन की अटूट साझेदारी करके मेहमान टीम के गेंदबाजों को निराश किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुगुरूजा बनीं सिनसिनाटी चैंपियन