Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुरबानी की गेंदबाजी से विदर्भ चैंपियन बनने के करीब

गुरबानी की गेंदबाजी से विदर्भ चैंपियन बनने के करीब
नागपुर , शनिवार, 17 मार्च 2018 (21:49 IST)
नागपुर। विदर्भ ने ईरानी ट्रॉफी के तीसरे दिन सात विकेट पर रिकॉर्ड 800 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत शेष भारत के खिलाफ मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली।


दिन का खेल खत्म होने तक शेष भारत ने छ: विकेट पर 236 रन बना लिए और वह विदर्भ से पहली पारी के आधार पर 564 रन पीछे है और उसके चार विकेट शेष हैं। विदर्भ ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 702 रन से की और सात विकेट पर 800 रन पर पारी घोषित कर दी।

अपूर्व वानखेड़े 157 रन पर नाबाद रहे और वह टीम की ओर से शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। ईरानी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने800 रन का आंकड़ा छुआ है। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने गुरबानी ने मौजूदा चैंपियन शेष भारत के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा।

उनकी स्विंग गेंदबाजी के आगे शेष भारत का शीर्ष क्रम असहाय नजर आया और टीम ने 98 रन पर 6 विकेट खो दिए। जिस पिच पर दूसरे गेंदबाज असहाय नजर आ रहे थे वहां गुरबानी ने 13 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसमें रविकुमार समर्थ (0), कप्तान करुण नायर (21), एस भरत (0) और रविचंद्रन अश्विन (8) का शिकार किया।

हनुमा विहारी( नाबाद 81) और जयंत यादव (नाबाद 62) ने हालांकि इसके बाद पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए नाबाद 138 रन की साझेदारी कर क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 51 रन का योगदान दिया जिन्हें आदित्य ठाकरे (35 रन पर एक विकेट) ने आउट किया। अनुभवी उमेश यादव (45 रन पर एक विकेट) ने फार्म में चल रहे मयंक अग्रवाल (11) को चलता किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत को नहीं मिली फीफा अंडर20 विश्व कप की मेजबानी