Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नेपाल और ओमान ने T20I क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए किया क्वालिफाई

नेपाल और ओमान ने T20I क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए किया क्वालिफाई
, शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (15:12 IST)
नेपाल और ओमान की टीमों के क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। नेपाल और ओमान ने टी-20 विश्वकप के क्वालिफायर्स के फाइनल में जगह बना ली है। जिससे दोनों ही टीमों को अगले साल जून में वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्वकप में जगह मिल गई है।

आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप एशिया क्वालीफायर के गुरुवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में ओमान ने बेहरीन को 10 विकेट से और नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से हराया।आज यहां खेले गये पहले सेमीफाइनल ओमान ने बहरीन को कश्यप प्रजापति 44 गेंदों में नाबाद 57 रन और प्रतीक अठावले 42 गेंदों में नाबाद 52 रनों की बदौलत 14.2 ओवर में 109 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मुकाबले में बहरीन ने सात गेंदाबाजों को मैदान में उतरा लेकिन वे ओमान की सलामी जोड़ी को तनिक भी प्रभावित नहीं कर सके।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहरीन की ओर से इमरान अली 30 रन, अहमर बिन निसार 26 रन और सर्फराज 23 रन बनाये। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। बहरीन ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गवां कर 106 का स्कोर बनाया।ओमान की ओर से आक्बि इलियास ने चार विकेट, शखिल अहमद ने दो विकेट, बिलाल खान, फयाज भट्ट,जिशान मकसूद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल ने आसिफ शेख नाबाद 64 रन और रोहित पुडेल 34 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत यूएई को आठ विकेट से हरा दिया। गुलशन झा ने 22 रन और कुसल र्भुटल ने 11 रन का योगदान दिया।इससे पहले यूएई ने वी अरविंद 64 रन की अर्धशतकीय पारी, कप्तान मोहम्मद वसिम 26 रन, अलीशान सराफू 16रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाये।

नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने तीन विकेट लिये। संदीप को दो विकेट मिले। रोहित और सोमपाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने सलामी बल्लेबाज वी अरिवंद 51 गेंदों में नाबाद 64 रन और रोहित 20 गेंदों में 30 रनों की बदौलत 17.1 में दो विकेट खोकर 135 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।यूएई की ओर से बसिल अहमद और निलांस केशवनी ने एक-एक विकेट लिया।फाइनल मुकाबला नेपाल और ओमान के बीच खेला जायेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तान न्यूजीलैंड के बीच होगा क्वार्टरफाइनल जैसा मुकाबाला