Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बाइडन ने क्यों कहा अल कायदा से भी बदतर है हमास?

Biden
, शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (09:45 IST)
Israel Hamas war update : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी बदतर है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन की अच्छी खासी आबादी का हमास से और उसके हमलों से कोई लेना नहीं है।
 
बाइडन ने फिलाडेल्फिया में ‘हाइड्रोजन हब्स’ में अपने संबोधन में कहा कि हमें जितना अधिक इस हमले के बारे में पता चलता है वह उतना और अधिक भयावह प्रतीत होता है। एक हजार से अधिक निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 27 अमेरिकी भी शामिल हैं।
 
हमास को फिलिस्तीनी भी पसंद नहीं करते : उन्होंने कहा कि हम इस बात की अनदेखी नहीं कर सकते कि फिलिस्तीन की अच्छी खासी आबादी का हमास से और उसके हमलों से कोई लेना नहीं है। हम ये बात जानते हैं कि अधिकतर फलस्तीनी हमास का समर्थन नहीं करते। हमास के मुकाबले तो अलकायदा भी कुछ ठीक लगता है। ये शैतान हैं।
 
अमेरिका पूरी तरह इसराइल के साथ : बाइडन ने कहा कि जैसा मैं शुरुआत से कहता आ रहा हूं कि अमेरिका इसे लेकर गलती नहीं कर रहा, वह इसराइल के साथ है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कल इजराइल में थे और आज रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन वहां हैं। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी चाहिए वह उसके पास हो और वह हमलों का जवाब दे। मेरी प्राथमिकता यह भी है कि गाजा में मानवीय संकट से निपटा जाए।
 
बाइडन ने कहा कि उनके निर्देश पर उनकी टीम इस क्षेत्र में काम कर रही हैं और इसराइल की मदद के लिए मिस्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों की सरकारों और संयुक्त राष्ट्र के साथ सीधे संवाद कर रही हैं।
 
बंधकों के परिजनों से की बात : अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि आज मैंने उन सभी अमेरिकी परिवारों से जूम कॉल पर एक घंटे से अधिक समय तक बात की जिनके परिवार के सदस्य लापता हैं। वे पीड़ा से गुजर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे, बेटी, पति, पत्नी और बच्चे किस हाल में हैं। आप समझ रहे हैं -यह परेशान करने वाला है। मैंने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
 
गौरतलब है कि अलकायदा ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर करीब 3000 लोगों की जान ले ली थी। इसके लिए 4 विमानों को हाईजैक किया गया था। इस हमले ने पूरी दुनिया को दहला दिया था। इस हमले के बाद अल कायदा अमेरिका का नंबर 1 दुश्मन बन गया। अमेरिका ने करीब 10 साल बाद पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ACP ऑफिस के बाहर बुजुर्ग से लूटे 50 हजार