Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मिलियन डॉलर बेबी रहे मैक्सवेल और फिंच आईपीएल-12 नीलामी से हटे

मिलियन डॉलर बेबी रहे मैक्सवेल और फिंच आईपीएल-12  नीलामी से हटे
, शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (00:32 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर और किसी समय आईपीएल के मिलियन डॉलर बेबी रहे ग्लेन मैक्सवेल तथा बल्लेबाज आरोन फिंच ने वर्ष 2019 में ट्वंटी 20 लीग की होने वाली नीलामी से हटने का फैसला किया है।

 
ऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ष 2019 के शुरुआती सत्र में काफी व्यस्त कार्यक्रम है और टीम को इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्वकप तथा उसके बाद एशेज सीरीज में भी खेलना है, जिसके मद्देनजर मैक्सवेल और फिंच ने आईपीएल के 12वें संस्करण की नीलामी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
         
आईपीएल के 12वें सत्र के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसमें इस बार 232 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 1003 खिलाड़ी नीलामी में अपना भाग्य आजमाएंगे। 
 
वर्ष 2018 में काफी चर्चित रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ नौ कैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस ग्रुप में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सत्र में मुंबई इंडियन्स के मेंटर की भूमिका निभाई थी।
 
नवंबर में मैक्सवेल और फिंच को उनकी फ्रेंचाइजियों ने टीमों से रिलीज कर दिया था और नई टीमों के साथ इन्होंने केवल एक सत्र ही खेला है। मैक्सवेल को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था, जिनके साथ जनवरी में टीम ने नौ करोड़ रुपए में करार किया था जबकि फिंच को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विश्व कप हॉकी में सबसे बड़ा उलटफेर, ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना फ्रांस से हारा