न्यूयॉर्क। ब्रिटेन के दिग्गज चित्रकार डेविड हॉकनी द्वारा बनाया गया स्विमिंग पूल का एक बेहद प्रभावी एवं आकर्षक चित्र न्यूयॉर्क में बृहस्पतिवार को 9.3 करोड़ डॉलर में बिका।
इसी के साथ किसी कलाकार के जीवित रहते हुए उसकी कृति का इतनी बड़ी राशि में नीलाम होने का एक नया रिकॉर्ड बन गया है। 'पोर्ट्रेट ऑफ एन आर्टिस्ट (पूल विद टू फिगर्स)' नीलामी शुरू होने के 9 मिनट से ज्यादा वक्त के बाद बिका।
इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिकी कलाकार जेफ कून्स और उनकी 'बैलून डॉग (ऑरेंज)' के नाम था, जो 2013 में नीलामी घर क्रिस्टीज की एक नीलामी में 5.84 करोड़ डॉलर में बिका था।