Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हैदराबाद की फ्लॉप बैटिंग, कोलकाता नाइटराइडर्स ने 115 रनों पर रोका

हैदराबाद की फ्लॉप बैटिंग, कोलकाता नाइटराइडर्स ने 115 रनों पर रोका
, रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (21:58 IST)
दुबई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर रिद्धिमान साहा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर टिम साउदी का शिकार बन गए।

साउदी ने साहा को पगबाधा किया। दूसरे ओपनर जैसन रॉय 10 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर साउदी को कैच दे बैठे। हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन 21 गेंदों में चार चौकों के सहारे 26 रन बनाकर शाकिब अल हसन के थ्रो पर रन आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा 10 गेंदों में छह रन बनाकर टीम के 51 के स्कोर पर शाकिब का शिकार बने। प्रियम गर्ग 31 गेंदों में एक छक्के के सहारे 21 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए। हैदराबाद ने अपना पांचवां विकेट 70 के स्कोर पर गंवाया। जैसन होल्डर नौ गेंदों में दो रन बनाकर वरुण का दूसरा शिकार बने।

अब्दुल समद ने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाये और वह 18वें ओवर में साउदी की गेंद पर आउट हुए। सिद्धार्थ कौल ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हैदराबाद को 115 तक पहुंचाया। कौल सात और भुवनेश्वर सात रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से साउदी, शिवम और वरुण ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2021 : रॉयल चैलेंजर्स आईपीएल के प्लेऑफ में, पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया