Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL 2021 : मैक्सवेल का अर्द्धशतक, RCB ने पंजाब को जीत के लिए दिया 165 रनों का लक्ष्य

IPL 2021 : मैक्सवेल का अर्द्धशतक, RCB ने पंजाब को जीत के लिए दिया 165 रनों का लक्ष्य
, रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (17:05 IST)
शारजाह। शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल की 57 रन की आतिशी पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 164 रन बनाए।

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच का असर मैक्सवेल के खेल पर नहीं दिखा। उन्होंने 33 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाने के अलावा एबी डीविलियर्स (23) के साथ सिर्फ 39 गेंद में 73 रन की शानदार साझेदारी कर बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की।

पंजाब के लिए मोइजेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिए जिसमें हेनरिक्स काफी किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई।

कोहली ने एडेन मार्कराम के खिलाफ पहले ओवर में चौका जड़कर पारी का आगाज किया। उन्हें हालांकि चौथे ओवर में जीवनदान मिला जब कप्तान लोकेश राहुल रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्हें स्टंप करने से चूक गए। पडिक्कल ने इसके बाद इस ओवर में दो चौके लगाए।

शुरुआती ओवरों में पडिक्कल कोहली से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने पारी के तीसरे और छठे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ दो चौके और इतने ही छक्के जड़े, जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था।

आठवें ओवर में तीसरे अंपायर के खराब फैसले का खामियाजा पंजाब की टीम को भुगतना पड़ा। बिश्नोई की गेंद पर राहुल ने विकेट के पीछे पडिक्कल का कैच लेने की अपील की लेकिन मैदान अंपायर से आउट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने डीआरएस लिया। टेलीविजन रीप्ले के दौरान ‘अल्‍ट्रा ऐज’ में ‘स्‍पाइक’ दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने आउट नहीं दिया। इससे पंजाब को रिव्यू का मौका भी गंवाना पड़ा।

कोहली ने इसके बाद नौवें ओवर में हरप्रीत बरार के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन मोइजेस हेनरिक्स ने 10वें ओवर में लगातार गेंदों पर कोहली और डेनियल क्रिस्टियन को आउट कर पंजाब को दो सफलता दिलाई। कोहली ने 24 गेंद में 25 रन बनाए जबकि क्रिस्टियन खाता नहीं खोल सके।

हेनरिक्स ने इसके बाद पडिक्कल को भी कप्तान लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। पडिक्कल ने 38 गेंद में 40 रन बनाए। जल्दी-जल्दी विकेटों के पतन से बेंगलोर की रन गति थोड़ी प्रभावित हुई लेकिन शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने हरप्रीत और बिश्नोई के खिलाफ दो-दो छक्के जड़ इसकी भरपाई कर दी।

उन्होंने 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए शमी का स्वागत चौके से किया। इस ओवर की आखिरी दो गेंद पर एबी डीविलियर्स ने चौका और छक्का लगाया। मैक्सवेल ने 18वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाकर 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने 19वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर सरफराज के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंद में 23 रन बनाए।

शमी ने आखिरी ओवर में मैक्सवेल को पैवेलियन भेजने के बाद लगातार दो गेंदों पर शाहबाज अहमद (6) और जॉर्ज गार्टन (शून्‍य) को आउट किया। वे हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए। बेंगलोर की टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 55 रन जोड़े।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजस्थान ने रोका चेन्नई का विजयी रथ, 7 विकेट से हराकर सुधारी रन रेट