कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स ने भले ही 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की हो लेकिन मुख्य कोच जैक कैलिस ने गुरुवार को टीम को आत्ममुग्धता से बचने की ताकीद करते हुए कहा कि पिछले साल इसी स्थिति में रहने के बावजूद टीम खिताब से चूक गई थी।
कैलिस ने यहां चैरिटी कार्यक्रम 'नाइट गोल्फ' से इतर कहा कि सकारात्मक बात यह है कि हम अंकतालिका में शीर्ष पर हैं। हम अच्छी स्थिति में हैं। मेरा मानना है कि कुछ नकारात्मक बातें पिछले साल की तरह हैं, जब हम आखिर में थोड़े आत्ममुग्ध हो गए थे। आईपीएल 2015 में केकेआर अंकतालिका में शीर्ष पर था लेकिन आखिरी 2 मैच हारकर शीर्ष 4 से बाहर हो गया।
उन्होंने कहा कि हमें उसका इल्म है और उम्मीद है कि हमने उससे सबक लिया है। हम काफी मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों का आपसी तालमेल अच्छा है और एक इकाई के रूप में टीम अच्छा खेल रही है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हम यह लय कायम रखेंगे। हमारा मुख्य लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना है। उसके बाद हम फाइनल में पहुंचने के बारे में सोचेंगे। (भाषा)