Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तेज गेंदबाज रवि की घातक गेंदबाजी, टीम इंडिया अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में

तेज गेंदबाज रवि की घातक गेंदबाजी, टीम इंडिया अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में
, रविवार, 30 जनवरी 2022 (10:14 IST)
कूलिज। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार की घातक गेंदबाजी से भारत ने मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। चार बार का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में दो फरवरी को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
 
उत्तर प्रदेश में जन्में और सीआरपीएफ जवान के बेटे रवि अपने राज्य के सीनियर मोहम्मद शमी के नक्शेकदमों पर चलते हुए बंगाल के लिए खेलते हैं। उन्होंने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम शनिवार को खेले गए इस मैच में 37.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई।
 
बांग्लादेश की टीम एक समय 56 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी जिसके बाद एसएम मेहरोब (30) और अशिफुर जमां (16) ने आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
 
इसके जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। कप्तान यश धुल ने नाबाद 20 और उप कप्तान शेख रशीद ने 26 रन का योगदान दिया। कौशल तांबे (नाबाद 11) ने विजयी छक्का लगाया।
 
भारत के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकतर खिलाड़ियों ने कोविड-19 से उबरने के बाद बिना अभ्यास के इसमें हिस्सा लिया था। भारतीय टीम के लिये यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल कोलकाता में चार देशों के टूर्नामेंट में उसे इसी टीम से दो बार हार का सामना करना पड़ा था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सुलझ सकती है मध्यक्रम की समस्या, लेकिन एक सिरदर्द है बाकी