Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अगर माही भाई अगला IPL नहीं खेलेंगे, तो मैं भी नहीं खेलूंगा: सुरेश रैना

Webdunia
शनिवार, 10 जुलाई 2021 (10:13 IST)
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया। दरअसल, रैना का ऐसा कहना है कि अगर अगले आईपीएल सत्र में माही भाई नहीं खेलेंगे तो मैं भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लूंगा।

बीते काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि क्या एमएस धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो अपने-अपने बयानों में यह साफ भी कर दिया है कि धोनी आईपीएल 2022 के लिए अब फिट नहीं बैठते। इन सभी खबरों के बीच रैना ने यह चौंकाने वाला बयान दिया।

धोनी और रैना आईपीएल के पहले सत्र से एक साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और दोनों सीएसके सबसे अहम खिलाड़ी भी है। जब चेन्नई पर दो सालों का बैन लगा था, तब ये दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीम से खेलते नजर आए थे लेकिन आईपीएल में सीएसके वापसी के बाद यह जोड़ी फिर से एक साथ मैदान पर नजर आई।

हाल ही में सुरेश रैना ने न्यूज 24 को एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान उनसे यह सवाल किया गया कि, आपके पास 4-5 साल की क्रिकेट बाकी है। ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स से आप अलग होते हैं तो किस टीम से खेलना पसंद करेंगे? इस पर रैना ने बिना सोचे समझें कहा कि, अगर माही भाई अगले वर्ष नहीं खेलेंगे तो मैं भी नहीं खेलूंगा।

रैना ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा, '’अगर धोनी अगले साल आईपीएल नहीं खेलेंगे तो मैं भी नहीं खेलूंगा। हमने 2008 से साथ खेला है। और अगर इस साल हम आईपीएल जीतने में कामयाब हुए तो मैं उन्‍हें अगला सीजन खेलने के लिए मनाऊंगा।'’

अगले साल हो सकती है 2 नई टीमों की एंट्री

जानकारी के लिए बता दें कि, अगले साल आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा जा सकता है। मगर सुरेश रैना दो नई टीमों के आने के बाद भी सीएसके साथ ही बने रहना चाहते हैं। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा, '’अगले सीजन में दो नई टीमें आ रही हैं, लेकिन मैं सीएसके के लिए खेलना चाहता हूं। मुझे इस टूर्नामेंट में अच्‍छा प्रदर्शन करने की उम्‍मीद है, फिर देखूंगा कि क्‍या होता है।'’

पहले भी पेश कर चुके हैं मिसाल



वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब रैना ने धोनी के लिए अपनी दोस्ती की मिसाल पेश की है। पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर धोनी ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। एमएस धोनी के संन्यास के चंद मिनटों के बाद रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर दिया था।

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी बहुत जल्द आईपीएल-14 के बचे हुए मैचों में एक साथ नजर आएगी। आईपीएल-14 के शेष मुकाबले यूएई के मैदान पर खेले जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

हमारे पास भी हैं 4 स्पिनर, कीवी कप्तान ने भी दे दिए Playing XI में बदलाव के संकेत

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

આગળનો લેખ
Show comments