Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट में 167 विकेट चटकाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पनेसर ईलिंग साउथॉल से दावेदारी पेश करेंगे

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

WD Sports Desk

, बुधवार, 1 मई 2024 (13:23 IST)
Monty Panesar :  इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने जॉर्ज गैलोवे की ‘फ्रिंज वर्कर्स पार्टी ऑफ ब्रिटेन’ (George Galloway's fringe Workers Party of Britain) का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रिटेन के चुनावों में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करके राजनीतिक क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत की।
 
इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट में 167 विकेट चटकाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पनेसर ईलिंग साउथॉल (Ealing Southall) से दावेदारी पेश करेंगे।
 
पनेसर ने ‘द टेलीग्राफ’ में एक कॉलम में कहा, ‘‘मैं इस देश के श्रमिकों की आवाज बनना चाहता हूं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में मेरी आकांक्षा एक दिन प्रधानमंत्री बनने की है जहां मैं ब्रिटेन को एक सुरक्षित और मजबूत राष्ट्र बनाऊंगा। लेकिन मेरा पहला काम ईलिंग साउथॉल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना है।’’
 
पिछले सांसद सर टोनी लॉयड के निधन के बाद रोशडेल उपचुनाव जीतकर मार्च में हाउस ऑफ कॉमन्स में लौटे गैलोवे ने मंगलवार को पनेसर के चुनाव लड़ने की पुष्टि की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनमें से 200 को आज दोपहर संसद के बाहर पेश करूंगा, जिनमें - आपको यह पसंद आएगा - मोंटी पनेसर, मशहूर भारतीय क्रिकेटर, इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, जो साउथॉल में हमारे उम्मीदवार होंगे।’’ (भाषा)
 
भारत के सिख आप्रवासी माता-पिता के घर ल्यूटन, बेडफोर्डशायर में जन्मे पनेसर, जिनका पूरा नाम मुधसूदेन सिंह पनेसर है, को एक क्रिकेटर के रूप में तब पहचान मिली जब उन्हें 2006 में नागपुर टेस्ट के लिए चुना गया। वह 2009 एशेज श्रृंखला और 2012 भारत श्रृंखला जीतने वाली टीम के सदस्य थे।
 
हालाँकि उन्होंने कभी भी औपचारिक रूप से अपनी सेवानिवृत्ति (Retirement) की घोषणा नहीं की, लेकिन 2016 में क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने लंदन के सेंट मैरी विश्वविद्यालय में खेल पत्रकारिता (Sports Journalism) पाठ्यक्रम लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह