Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Sania Mirza ने बताया किस तरह रखा उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान

सानिया ने पिछले साल फरवरी में टेनिस को अलविदा कह दिया था

Sania Mirza ने बताया किस तरह रखा उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान

WD Sports Desk

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (12:50 IST)
Sania Mirza News : भारत की स्टार Tennis खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि टूर्नामेंट में हार खिलाड़ियों के शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालती है।
 
उन्होंने कहा कि जब वह खेलती थीं तब खिलाड़ियों के कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं होती थी।
 
एक कार्यक्रम से इतर सानिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जब भी उन्हें किसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा तो उन्हें अपने परिवार और टीम से समर्थन मिला।
 
उन्होंने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि उस दौर में हम आमतौर पर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। हमने हाल ही में इस पर चर्चा शुरू की है। दैनिक आधार पर टूर्नामेंट में हार से निपटना काफी मुश्किल था। ’’
हार से निपटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उस दौरान, मैं काफी भाग्यशाली थी कि मुझे अपने परिवार और टीम से समर्थन मिला। मेरी कोशिश दिमाग को स्थिर रखने की थी ताकि ज्यादा नुकसान नहीं हो।’’
 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब कोई नुकसान झेल रहा हो तो मानसिक स्वास्थ्य से निपटना वास्तव में कठिन होता है और कभी-कभी खिलाड़ी इससे उबर नहीं पाते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए शारीरिक से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक हर चीज को संभालना हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2024 : देर आए दुरुस्त आए, Shashank Singh ने बताया मध्यप्रदेश के लिए खेलने के बाद मुंबई ने किस तरह उन्हें दिखाया असली चेहरा